चंडीगढ़ 2 जनवरी( जगदीश कुमार)अपनी खोई हुई ताकत को फिर से खोजें और बेहतर मूवमेंट के साथ स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें चंडीगढ़ फिजियोथेरेपी सेंटर के साथ। सितंबर 2023 से यह सेंटर उपचार और रिकवरी में आपका भरोसेमंद साथी बना हुआ है।
चंडीगढ़ फिजियोथेरेपी सेंटर गर्व के साथ चंडीगढ़ और मोहाली (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर) के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यहां चोट, बीमारी, सर्जरी के बाद की रिकवरी या उम्र से जुड़ी समस्याओं के लिए व्यक्तिगत और कस्टमाइज्ड फिजियोथेरेपी उपचार उपलब्ध कराया जाता है।सेंटर की विशेषज्ञ टीम मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकों और एडवांस थेरेपी का इस्तेमाल करती है। इसमें लेज़र ट्रीटमेंट, थैरेप्यूटिक एक्सरसाइज और विशेष रिहैबिलिटेशन प्लान शामिल हैं, जो दर्द को कम करने, मूवमेंट को बहाल करने और संपूर्ण सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।चंडीगढ़ फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्देश्य है कि हर मरीज खुद को बेहतर महसूस करे, खुलकर चल-फिर सके और एक सक्रिय, स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके।