राजस्थान 6 जनवरी(दैनिक खबरनामा)ग्राम पंचायत जैतसर के अंतर्गत आने वाले गांव 1 जीबी ए एवं 1 जीबी बी के वार्ड परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। प्रशासन द्वारा किए गए नए वार्ड गठन से नाराज ग्रामीणों ने उपतहसील प्रशासन के समक्ष पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया और पूर्व व्यवस्था को बहाल करने की मांग की।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य कमलजीत कौर एवं वार्ड पंच राजेश शाक्य के नेतृत्व में उपतहसील कार्यालय पहुंचे। वहीं, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा भी ग्रामीणों के समर्थन में मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों की भावनाओं को समझने की अपील की।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव 1 जीबी ए एवं 1 जीबी बी जैतसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 एवं 2 में शामिल थे, जिससे प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ विकास योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से मिल रहा था। लेकिन हाल ही में किए गए वार्ड पुनर्गठन के तहत इन दोनों गांवों को वार्ड संख्या 18 एवं 19 में शामिल कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को कई तरह की प्रशासनिक व विकास संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड परिवर्तन से उनकी पहचान, सुविधा और प्रतिनिधित्व प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट रूप से मांग की कि दोनों गांवों को पूर्व की तरह ही वार्ड संख्या 1 व 2 में शामिल रखा जाए, ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगे और व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ज्ञापन प्राप्त किया गया।