इंदौर 6 जनवरी (दैनिक खबरनामा)भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पीड़ित परिवारों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने भागीरथपुरा पहुंचे। नेताओं के आगमन को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस-प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे क्षेत्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।
पीड़ित परिवारों से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और भ्रष्ट व्यवस्था के कारण लोगों को दूषित पानी पीना पड़ा, जिसके चलते कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि बुनियादी सुविधाओं की कमी और भ्रष्टाचार के कारण आम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़े।
जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रदेश में ऐसे ही निर्दोष लोग भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं, उन्हें प्रति परिवार एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और मांग की कि इंदौर के महापौर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए, ताकि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
31 दिसम्बर (जगदीश कुमार)  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी और…
Share to :

राजस्थान रामसीन में मंदिर चोरी का सनसनीखेज खुलासा, मठाधीश का चेला ही निकला 20 लाख की चोरी का आरोपी

रामसीन जिला जालौर 10 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राम सनी पवित्रता और आस्था…
Share to :

कन्नौज जिला जेल से फरार दो कैदियों पर इनाम घोषित, एसपी ने गिरफ्तारी पर रखे 25-25 हजार

उत्तर प्रदेश 9 जनवरी(दैनिक खबरनामा)कन्नौज जिला जेल से फरार हुए दो कैदियों…
Share to :

गंगनहर बंदी को लेकर श्रीगंगानगर में उच्च स्तरीय बैठक, सिंचाई व पेयजल व्यवस्था पर मंथन

राजस्थान 9 जनवरी (दैनिक खबरनामा) श्री गंगानगर गंगनहर में प्रस्तावित बंदी को…
Share to :