चंडीगढ़ 10 जनवरी (जगदीश कुमार)पंजाब में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अब आयुष्मान भारत योजना के तहत ABHA (आभा) ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। बिना ABHA रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में पर्ची बनवाने में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में लोगों को तेजी से ABHA ऐप से जोड़ा जा रहा है। सिविल अस्पताल डेराबस्सी के एसएमओ डॉ. धर्मिंदर सिंह ने बताया कि इलाज से पहले मरीज का ABHA ऐप पर पंजीकरण आवश्यक है। यह प्रक्रिया लगभग पांच मिनट में पूरी हो जाती है।एक घंटा पहले बुक कर सकेंगे टोकनडॉ. धर्मिंदर सिंह ने बताया कि मरीज ABHA ऐप के माध्यम से अस्पताल जाने से करीब एक घंटा पहले घर बैठे ही टोकन बुक कर सकते हैं। इससे अस्पताल में लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीजों का समय बचेगा।डिजिटल रहेगा इलाज का पूरा रिकॉर्डABHA ऐप के जरिए मरीजों के सभी रोगों और इलाज से जुड़े रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेंगे। इससे मरीजों को फाइलें या कागजात संभालकर रखने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।देशभर में मिलेगा इलाज का लाभ
एसएमओ ने बताया कि ABHA ऐप के माध्यम से देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज संभव है। डेराबस्सी क्षेत्र में अब तक करीब 25 प्रतिशत लोग ABHA ऐप पर पंजीकरण करा चुके हैं। शेष लोगों से भी अपील की गई है कि वे समय रहते ऐप से जुड़ जाएं, ताकि भविष्य में इलाज के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।