बिहार 10 जनवरी(दैनिक खबरनामा) सुपौल सदर अनुमंडल में राशन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न सरकारी डाटाबेस से मिलान के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों द्वारा राशन कार्ड का लाभ लेने का मामला उजागर हुआ।जांच में सामने आया है कि 5000 से अधिक राशन कार्डधारियों की वार्षिक आय तय मानक से अधिक है। वहीं 9000 से ज्यादा लाभुकों के पास कई एकड़ भूमि पाई गई है और ये लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी ले रहे हैं। इसके अलावा 471 लाभुक ऐसे हैं जिनके पास चारपहिया वाहन हैं, जबकि 216 लोग निजी कंपनियों में निदेशक या उच्च पदों पर कार्यरत होने के बावजूद सरकारी राशन उठा रहे थे।इतना ही नहीं, जांच के दौरान 24 ऐसे लाभुक भी चिह्नित किए गए हैं जिनका जीएसटी टर्नओवर 25 लाख रुपये से अधिक है। इस तरह अब तक 15 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारी संदिग्ध श्रेणी में पाए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद अपात्र पाए जाने वाले लाभुकों के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। साथ ही सरकारी अनाज की वसूली की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने सभी बीएसओ को निर्देश दिए हैं कि जांच प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाले और पक्का मकान रखने वालों की भी अलग से जांच के निर्देश दिए गए हैं।एसडीएम ने अपात्र लाभुकों से स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की है और सभी कार्डधारियों को ई-केवाईसी जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित आपूर्ति विभाग के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

विभाग ने दिसंबर 2024 में वसूली के रूप में 188 करोड़ रुपये एकत्र किए, 183 करोड़ रुपये की हुई रिकवरी

नई दिल्ली 2 जनवरी (दैनिक खबरनामा)संबंधित विभाग ने दिसंबर 2024 में 188…
Share to :

स्लीपर बस यात्रियों के लिए बड़ी राहत अब सफर होगा पहले से ज्यादा सुरक्षित, गडकरी सरकार ने लागू किए सख्त नियम

नई दिल्ली 10 जनवरी (दैनिक खबरनामा)नई दिल्ली अगर आप अक्सर स्लीपर बसों…
Share to :

रीवा में दूषित पेयजल बना जानलेवा, हर साल डायरिया की चपेट में आ रहे शहरवासी सपा नेता शिव सिंह का तीखा हमला

रीवा 7 जनवरी (दैनिक खबरनामा)रीवा शहर में लोगों को मिल रहा दूषित…
Share to :

आस्था, आत्मीयता और आक्रामक जनसंपर्क तस्वीरों में कैद PM मोदी का 2025 का सफर

अयोध्या 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अगर 2025 को तस्वीरों में देखा जाए, तो…
Share to :