पंजाब 12 जनवरी( दैनिक खबरनामा )पंजाब, जिसे लंबे समय से देश का गेहूं-धान का कटोरा कहा जाता है, अब खेती में बदलाव की नई कहानी लिख रहा है। बठिंडा, मालेरकोटला, मानसा और मुक्तसर जैसे जिलों में प्रगतिशील किसान परंपरागत, पानी की भारी खपत वाली फसलों से हटकर अब बेर (इंडियन जूजूब) की खेती को अपनाकर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं।कभी खेतों की मेड़ पर अपने-आप उगने वाला और “गरीबों का फल” कहलाने वाला बेर अब व्यावसायिक फसल के रूप में उभर रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बहुत कम पानी, कम खाद और न्यूनतम देखभाल की जरूरत होती है, जबकि आमदनी गेहूं-धान की तुलना में कहीं बेहतर होती है।पहले ही साल फल, दस साल तक उत्पादन
किसान अब उमरान और एप्पल क्रॉस जैसी उन्नत किस्मों की खेती कर रहे हैं। बेर के पौधे फरवरी-मार्च या जुलाई-अगस्त में लगाए जाते हैं और खास बात यह है कि पौधे पहले ही साल फल देना शुरू कर देते हैं। एक बार तैयार होने के बाद यह फसल 10 साल से अधिक समय तक लगातार उत्पादन देती है।दिसंबर से अप्रैल तक होती है तुड़ाईबेर की तुड़ाई दिसंबर से अप्रैल तक चलती है, जिससे किसानों को लंबे समय तक बाजार से जुड़ाव और नियमित आमदनी मिलती है। बदलते मौसम और गिरते भूजल स्तर के दौर में यह फसल जलवायु-अनुकूल और पर्यावरण के लिए सुरक्षित विकल्प मानी जा रही है।फसल विविधीकरण की दिशा में बड़ा कदम विशेषज्ञों का मानना है कि बेर की खेती पंजाब के लिए फसल विविधीकरण का मजबूत मॉडल बन सकती है। इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि राज्य में पानी के संकट से निपटने में भी मदद मिलेगी।पंजाब का किसान अब यह साबित कर रहा है कि अगर सोच बदली जाए, तो “गरीबों का फल” भी समृद्धि का रास्ता बन सकता है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

राजकोषीय दबाव के बीच पंजाब सरकार आखिरी तिमाही में ₹12,006 करोड़ का कर्ज लेगी

पंजाब 4 जनवरी ( दैनिक खबरनामा )राज्य पर बढ़ते वित्तीय दबाव के…
Share to :

घोषणाओं से आगे, ज़मीनी बदलाव की ओर पंजाब कैबिनेट के फैसलों में दिखी ‘प्रो-पीपल गवर्नेंस’ की स्पष्ट झलक

पंजाब 9 जनवरी (दैनिक खबरनामा)पंजाब में नीति से प्रगति तक का स्पष्ट…
Share to :

मोहाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 होटल और एक स्पा सेंटर सील, 11 युवतियां रेस्क्यू, 4 आरोपी गिरफ्तार

मोहाली 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार) बुधवार पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस…
Share to :

13 साल बाद गमाडा की नई पेशकश न्यू चंडीगढ़ में 5,500 रुपये प्रति वर्ग गज में मिलेंगे प्लॉट, फरवरी 2026 में लॉन्च होगी ईको सिटी-2

मोहाली 13 जनवरी (जगदीश कुमार)ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) 13 साल…
Share to :