नई दिल्ली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर श्रद्धापूर्वक नमन किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी साहस, करुणा और बलिदान की सजीव प्रतिमूर्ति थे। उनका जीवन और शिक्षाएं सत्य, न्याय और धर्म के लिए दृढ़ता से खड़े होने की प्रेरणा देती हैं तथा मानव गरिमा की रक्षा का मार्ग दिखाती हैं।पीएम मोदी ने इस अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की अपनी पूर्व यात्रा की स्मृतियों को भी साझा किया। तस्वीरों में प्रधानमंत्री को गुरुद्वारे में अरदास करते, जोड़ा साहिब के दर्शन करते और सेवादारों के साथ लंगर सेवा करते देखा गया।इधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुरु साहिब को ‘सरबंस दानी’ और खालसा पंथ का संस्थापक बताते हुए कहा कि उनका जीवन शौर्य, त्याग और आध्यात्मिक चेतना का अद्वितीय उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के सत्य, सेवा और बलिदान के सिद्धांतों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।उल्लेखनीय है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 1666 में पटना साहिब में हुआ था। उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना कर समानता, न्याय और साहस का संदेश दिया तथा अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का मार्ग प्रशस्त किया।
