चंडीगढ़ 8 जनवरी(जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि देश एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को सशक्त किया जाए, विशेषकर महिलाएं और युवा। कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा।
उन्होंने आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए कहा कि मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आने वाले समय में हालात और बेहतर होंगे। प्रशासक ने अंतरराष्ट्रीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर जो भी चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए भारत पूरी तरह सक्षम है।कटारिया ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और प्रशासन पारदर्शिता के साथ काम करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता के हितों की अनदेखी नहीं होगी और हर निर्णय जनकल्याण को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।