द्वारका 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) द्वारकाकेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार प्रातः अपनी धर्मपत्नी के साथ गुजरात के पावन नगरी द्वारका स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश तीर्थ में भगवान श्रीकृष्ण के राजसी एवं करुणामय स्वरूप के दर्शन किए। वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमयवातावरण के बीच हुए इस दर्शन कार्यक्रम में मंत्री शेखावत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि एवं सांस्कृतिक एकता की कामना की।दर्शन के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत करते हुए द्वारकाधीश धाम की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि द्वारकाधीश तीर्थ न केवल भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि है, बल्कि यह सनातन संस्कृति, भारतीय दर्शन और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत केंद्र भी है। उन्होंने इसे ऐसी पवित्र धरोहर बताया, जिसने सदियों से भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा है।गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए द्वारका आस्था का प्रमुख केंद्र है और धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से इसका विशेष महत्व है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तीर्थ स्थलों के संरक्षण, विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।मंत्री ने मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाएं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे तीर्थ स्थल भारत की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करते हैं।दर्शन कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और उन्हें द्वारकाधीश मंदिर के इतिहास एवं परंपराओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मेयर चुनाव से पहले सदन में सियासी सरगर्मी तेज, जोड़-तोड़ की आशंका

चंडीगढ़ 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)नगर निगम की वर्ष 2025 की अंतिम हाउस…
Share to :

गोवा नाइट क्लब हादसा: अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत लाया गया

गोवा नाइट क्लब हादसा: अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत लाया…
Share to :

कासगंज डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने फरीद नगर में लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान

उत्तर प्रदेश 9 जनवरी (दैनिक खबरनामा)कासगंज जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक…
Share to :

माघ मेला 2026 पौष पूर्णिमा पर कम भीड़ के चलते प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से हटाई गईं महाकुंभ जैसी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश 5 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) प्रयागराज माघ मेला 2026 के…
Share to :