धमतरी 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) धमतरी उमरगांव धान खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र भोयना (धमतरी) जा रहा 700 कट्टा धान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सड़क पर धान से भरी बोरियां बिखर गईं, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 280 क्विंटल धान लदा हुआ था। यह दुर्घटना नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा–नगरी मुख्य मार्ग पर महानदी के पास हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।