पंजाब 14 जनवरी (दैनिक खबरनामा)जालंधर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 16 जनवरी को जालंधर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला जालंधर को 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक ‘नो फ्लाइंग ज़ोन’ घोषित किया गया है।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले की सीमा में ड्रोन, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हेलीकॉप्टर और अन्य उड़ने वाले उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।हालांकि यह प्रतिबंध राष्ट्रपति, भारत सरकार और अन्य वीवीआईपी के आधिकारिक विमानों और हेलीकॉप्टरों पर लागू नहीं होगा।प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।15 जनवरी को अमृतसर में रहेंगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 जनवरी को अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके लिए जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं की हैं। करीब 30 वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।राष्ट्रपति सुबह श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर पहुंचेंगी, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगी। समारोह के पश्चात वे ताज स्वर्णा होटल में ठहरेंगी।16 जनवरी को जालंधर में दीक्षांत समारोह अगले दिन राष्ट्रपति अमृतसर से जालंधर पहुंचकर डॉ. बी.आर. आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के 21वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहेंगे।
राष्ट्रपति का यह दौरा राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के लिए गौरवपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदलbदो मंत्रियों के विभाग बदले, अरोड़ा बने सरकार के तीसरे सबसे ताकतवर मंत्री

चंडीगढ़ 8 जनवरी( जगदीश कुमार)पंजाब सरकार में अचानक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने…
Share to :

मोहाली में सनसनीखेज वारदात पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल की पत्नी की लूट के इरादे से हत्या, कुर्सी से बंधा मिला नौकर गहने और कैश लेकर फरार हुए बदमाश, मस्कट में हैं कृष्ण कुमार गोयल

मोहाली 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब के मोहाली में एक दिल दहला देने…
Share to :

मोहाली में अवैध रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर गमाडा का शिकंजा, डेवलपर्स के खिलाफ FIR के आदेश

मोहाली 9 जनवरी(जगदीश कुमार)मोहाली में बिना सरकारी मंजूरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू…
Share to :

मोहाली में 11 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, सांसद और विधायक ने दी सौगात

मोहाली 4 जनवरी( जगदीश कुमार) विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की रफ्तार…
Share to :